Archived

बिहार के बीजेपी सांसद थामेंगे कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस दोहराएगी 2014 का इतिहास, बीजेपी में खलबली

बिहार के बीजेपी सांसद थामेंगे कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस दोहराएगी 2014 का इतिहास, बीजेपी में खलबली
x
बिहार की राजनीत में काफी उथल पुथल मचा हुआ है.

बिहार में राजनैतिक गतिविधयां हमेशा जोरों पर रहती है. अभी जदयू , रालोसपा , बीजेपी और लोजपा में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर विवाद बना हुआ था जो अभी कुछ शांत हो रहा है. अब बिहार में बीजेपी के कई सांसद उसकी गतिविधयों से नाराज चल रहे है. जो अपना नया मुकाम हासिल करने की फिराक में है. इस दौरान बीजेपी के कई सांसद राजद और कांग्रेस के खेमे से संपर्क बनाये हुए है.


बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी राजनीति के लिए एक अलग राह चुन ली है. वहीं, अब दरभंगा से बीजेपी के निलंबित सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी उन्हीं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का मन बना लिया है. अब उनके कांगेस का हाथ थामने के संकेत मिले है. कांग्रेस में कीर्ति के जाने को बल तब और मिल गया जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. राहुल गांधी के अंदर काफी दम दिखता है जो सत्ता पक्ष (बीजेपी) के लिए खतरे की घंटी है.


कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी है. पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था, रोजगार देने की बात की गई थी उसका क्या हुआ? पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जनता लगातार सवाल कर रही है.

साथ ही उन्होंने बीजेपी के बागी नेता और पूर्व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बयानों पर कहा कि वह आरजेडी या कांग्रेस जिस भी पार्टी में जाएंगे, हम उनके साथ हैं. बीजेपी सांसद सिन्हा ने आगामी लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से कांग्रेस या आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. अभी राजद की रोजा अफ्तार पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा खुलकर बोलते भी नजर आये.


बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में से भगदड़ मच गई रोज कोई न कोई सांसद बीजेपी में शामिल हो जाता था. इस तरह की बारदात अब बीजेपी के साथ होगी और जल्द ही कई सांसद बीजेपी के कांग्रेस खेमे में नजर आ सकते है.

Next Story