पटना

नवादा जिले में BJP के पोलिंग एजेंट की मौत, सासाराम में वोट करते समय अधेड़ की मौत

Shiv Kumar Mishra
28 Oct 2020 4:58 AM GMT
नवादा जिले में BJP के पोलिंग एजेंट की मौत, सासाराम में वोट करते समय अधेड़ की मौत
x

बिहार विधानसभा चुनाव में आज प्रथम चरण का चुनाव चल रहा है. जहाँ सवेरे से मतदाता लाइन में लगकर अपने वोट डाल रहा है. इस वोटिंग के दौरान नवादा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है कि जहाँ पोलिंग के दौरान बीजेपी एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक हिसुआ के फुलमा बूथ संख्या 236 पर BJP के पोलिंग एजेंट की मौत हो गई. मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट को हार्ट अटैक आया. उसे तुरंत इलाज केलिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. '

जबकि सासाराम जिले के संझौली थाना के मध्य विद्यालय उदयपुर मतदान केंद्र पर मतदाता की मौत हो गई. मतदान के दौरान 65 वर्षीय शख्स की तबियत बिगड़ गई. उसे जब तक इलाज के लिए ले जाते उसने दम तोड दिया.




Next Story