
पटना
मोतिहारी में MDM बनाने के दौरान बॉयलर फटा, 4 लोगो की मौत की सूचना
Special Coverage News
16 Nov 2019 7:46 AM IST

x
अभी अभी बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मोतिहारी जिले में MDM बनाने के दौरान एक बॉयलर फट गया है जिससे खाना बनाने वाले कर्मचारी बुरी तरह घायल होने की जानकारी मिली है. जिसमें बताया गया है कि 4 लोगो की मौत की सूचना है जबकि कई लोग जख्मी होने की जानकारी सामने आई है. अभी सरकारी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
यह मिड डे मील बनाए जाने का काम एक एनजीओ करती थी. सरकारी स्कूलों में NGO MDM बाटने का काम करती थी. यह घटना सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा के पास की घटी है. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल की और दौड़ पड़े है.

सुगौली थाना के बंगरा के पास सरकारी विद्यालयों में MDM सप्लाई करने वाले एनजीओ के रसोई में बॉयलर फटने से विस्फोट हो गया. अहले सुबह हुए विस्फोट से मकान के परखच्चे उड़ गए. विस्फोट की आवाज सुनते ही वहां पर लोगों की भीड़ लग गई.
Next Story




