
दिल और दल मिलाकर इन्होने बिहार का सत्यानाश कर दिया - तेजस्वी यादव

बिहार में राजनैतिक सरगर्मी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब शब्द बाण का खेल खेला जा रहा है. जदयू के बड़े भाई बनने पर सुशील मोदी भी कुछ बोले. फिर राजद नेता तेजस्वी यादव ने इन सबको मिलकर घसीटा.
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी से पूछा कि जब 2013 में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 'दूध में मक्खी' की तरह निकालकर गंगा में फेंका था, तब दिल नहीं मिले थे क्या? तेजस्वी ने पूछा कि क्या 17 साल के इन सहयोगियों के दिल और दल उस समय नहीं मिले थे या दाल नहीं गली थी? जो अब मिलेंगे.
सुशील मोदी बतायें जब 2013 मे नीतीश कुमार ने BJP को दूध में मक्खी की तरह निकालकर गंगा में फेंका था तब क्या 17 साल के इन सहयोगियों के दिल और दल नहीं मिले थे या दाल नहीं गली थी? जो अब मिलेंगे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 4, 2018
बिहार के विकास की कहीं कोई चर्चा नहीं कर रहा? इन अवसरवादियों ने बिहार का सत्यानाश कर दिया।
तेजस्वी ने ट्वीट कर सुशील मोदी से सवाल पूछा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के विकास की कहीं कोई चर्चा नहीं कर रहा है. साथ ही कहा कि इन अवसरवादियों ने बिहार का सत्यानाश कर दिया.तेजस्वी यादव ने रविवार को भी ट्वीट कर सुशील मोदी से पूछा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि सुशील मोदी बताए कि क्या नीतीश कुमार बिहार में नरेंद्र मोदी से बड़े और ज़्यादा प्रभावशाली नेता है?
सुशील मोदी बतायें क्या नीतीश जी बिहार में नरेंद्र मोदी से बड़े व ज़्यादा प्रभावशाली नेता है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 3, 2018
नीतीश जी के प्रवक्ता सुशील मोदी क्या अब भी JDU के हाथों अपने सबसे बड़े नेता को बेइज़्ज़त कराते रहेंगे?
नीतीश जी ने कहा था उन्होंने सुशील मोदी के कहने से भोज से मोदी जी की थाली खींची थी।
इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी विवाद नहीं है. जब दिल मिल गए तो सीट कौन सी बड़ी चीज है.




