Archived

चाचा नीतीश सच मान लो ये मोदी आपको डुबो देंगे - तेजस्वी यादव

चाचा नीतीश सच मान लो ये मोदी आपको डुबो देंगे - तेजस्वी यादव
x
बिहार में तेजस्वी यादव ने कर्फ्यू को लेकर किया सवाल खड़ा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में औरंगाबाद में कर्फ्यू लगाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जिस पर सदन में खड़े होकर सीएम नीतीश कुमार ने मना कर दिया. इस पर तेजस्वी ने सलाह दी कि सुशील मोदी के चक्कर में न पढ़ें. ये आपको बरबाद कर देंगे.


तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सदन को सूचित किया कर्फ़्यू लगा है और गोलीबारी हुई है लेकिन सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को गुमराह किया और सीएम ने तुरंत कहा कर्फ़्यू नहीं लगा और कोई गोलीबारी नहीं हुई. क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री इतनी गंभीर घटना को भी मॉनिटर नहीं करते और ऊपर से सदन में झूठ बोल माननीय सदस्यों को गुमराह करते है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन में गृह विभाग की माँग पर सरकार का उत्तर चल रहा था। मुझे सूचना मिली कि औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन उपद्रवी आगज़नी कर 50 दुकाने जला चुके है. गोलीबारी हुई है. कर्फ़्यू लगा दिया गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े होकर झुँझलाहट में मेरी पुख़्ता सूचना को ही अफ़वाह बताने लगे.

Next Story