पटना

आजमिन ए हज 2019 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Special Coverage News
28 April 2019 8:02 PM IST
आजमिन ए हज 2019 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
x

हाजी आफताब आलम खान ब्रह्मपुर, छपरा के आवास पर वर्ष 2019 में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सारण जिला के लगभग 36 हज यात्रियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी मुफ़्ती असग़र अली मिसबाही ने हज के सभी आराकान की पुरी जानकारी हज यात्रियों को दीया और बताया की आर्थिक रूप से सम्पन्न हर मुसलमान पर हज का अराकान फ़र्ज़ है और हर मुसलमान को अपने जीवनकाल में एक बार ज़रूर हज यात्रा करना चाहिए।


बिहार स्टेट हज कमेटी के ट्रेनर हाजी फ़हीम अशरफ़ खान ने हज यात्रियों को ट्रेनिंग देते हुए हज यात्रा से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ दीं और हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली सुविधा से हज यात्रियों को अवगत कराया। अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट, छपरा के अध्यक्ष हाजी आफताब आलम खान ने सभी हज यात्रियों का फ़ुल माला पहनाकर स्वागत किया और प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अफ़सोस जाहीर किया कि बिहार में हज यात्रियों के कोटे मे बढ़ोतरी होने के बावजूद बिहार से हज यात्रियों की संख्या में लगातार बहुत कमी आ रही है।


जो चिन्ताजनक है,उन्होंने कहा कि एैसे में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में जागरूकता लाना बेहद ज़रूरी है, उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी हज यात्रियों और उनके परिजनों को धन्यवाद दिया और कहा की अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट द्वारा भविष्य में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिससे सारण जिला के आजमिन ए हज को सुविधा मिल सके। इस कार्यक्रम में हाजी मेहरे आलम खान, हाफ़िज़ तौहीद अख़तर, हाजी असलम खान, जमाल खान, परवेज़ आलम खान, जावेद आलम खान, आफताब हुसैन, नसीम अख़तर, मो० आरिफ़ खान, हाजी फ़हीम अशरफ़ खान, हाजी मुफ़्ती असग़र मिसबाही, हाफ़िज़ तौहीद अख़तर, इमाम मुबारकपुर मस्जिद, भोला, दिलशाद खान, मो० गिर खान, बिहार स्टेट हज कमेटी के जियाउल हक़, हाजी आफताब आलम खान आदि समेत लगभग 36 हज यात्रियों ने मुख्य रूप से भाग लिया।

Next Story