
Archived
छठ पर्व पर लालू ने की सूर्य पूजा, बेटे और पत्नी राजलक्ष्मी के साथ सांसद तेजप्रताप भी पहुंचे
शिव कुमार मिश्र
27 Oct 2017 1:48 PM IST

x
ऊगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व का समापन हो गया। इस मौके पर आजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के घर पर रौनक दिखी। पूजा में उनकी छोटी बेटी राजलक्ष्मी भी शामिल हुईं। उनके पति और मुलायम के सांसद पोते तेज प्रताप यादव भी अपनी ससुराल पहुंचे। शुक्रवार सुबह राबड़ी देवी अर्घ्य देने के लिए घर में बने तालाब पर पहुंची। यहां लालू ने भगवान सूर्य को गाय का दूध चढ़ाकर पूजा की।
छठ पर्व के समापन पर लालू ने पीतल के लोटे से भगवान सूर्य को दूध अर्पित किया। इसके बाद तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और परिवार के बाकी सदस्यों ने दूध अर्पित किया। आखिरी में लालू ने तालाब के पानी में भगवान सूर्य को बकेट से दूध अर्पित किया।
लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देते हुए। pic.twitter.com/S7S5AX5n1n
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 26, 2017
सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि छठ मैया के आशीर्वाद के साथ साथ मम्मी और पापा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पटना में छठ महापर्व के अवसर पर मम्मी और पापा का आशीर्वाद प्राप्त किया pic.twitter.com/UE7UtVgmyQ
— Tej Pratap Singh (@yadavteju) October 26, 2017
इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज गाय के दूध और गंगा के जल से अर्घ्य देने का विधान है। छठ पूजा का बड़ा महत्व है। हमने छठी मइया से बिहार और देश के लोगों के कल्याण की मन्नत मांगी है। इस मौके पर पूरा परिवार इकट्ठा है इससे खुशी हो रही है।
राबड़ी देवी ने कहा कि छठ पूजा पूरे साफ सफाई और नियम से की जाती है। व्रती जितनी श्रद्धा से पूजा करती हैं, छठी मइया उन्हें उतना ही आशीष देती हैं। खराब सेहत के चलते पिछले साल मैंने छठ नहीं किया था, लेकिन इस बार मन नहीं मान रहा था।
Next Story




