Archived

छठ पर्व पर लालू ने की सूर्य पूजा, बेटे और पत्नी राजलक्ष्मी के साथ सांसद तेजप्रताप भी पहुंचे

छठ पर्व पर लालू ने की सूर्य पूजा, बेटे और पत्नी राजलक्ष्मी के साथ सांसद तेजप्रताप भी पहुंचे
x
ऊगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व का समापन हो गया। इस मौके पर आजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के घर पर रौनक दिखी। पूजा में उनकी छोटी बेटी राजलक्ष्मी भी शामिल हुईं। उनके पति और मुलायम के सांसद पोते तेज प्रताप यादव भी अपनी ससुराल पहुंचे। शुक्रवार सुबह राबड़ी देवी अर्घ्य देने के लिए घर में बने तालाब पर पहुंची। यहां लालू ने भगवान सूर्य को गाय का दूध चढ़ाकर पूजा की।

छठ पर्व के समापन पर लालू ने पीतल के लोटे से भगवान सूर्य को दूध अर्पित किया। इसके बाद तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और परिवार के बाकी सदस्यों ने दूध अर्पित किया। आखिरी में लालू ने तालाब के पानी में भगवान सूर्य को बकेट से दूध अर्पित किया।


सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि छठ मैया के आशीर्वाद के साथ साथ मम्मी और पापा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज गाय के दूध और गंगा के जल से अर्घ्य देने का विधान है। छठ पूजा का बड़ा महत्व है। हमने छठी मइया से बिहार और देश के लोगों के कल्याण की मन्नत मांगी है। इस मौके पर पूरा परिवार इकट्ठा है इससे खुशी हो रही है।

राबड़ी देवी ने कहा कि छठ पूजा पूरे साफ सफाई और नियम से की जाती है। व्रती जितनी श्रद्धा से पूजा करती हैं, छठी मइया उन्हें उतना ही आशीष देती हैं। खराब सेहत के चलते पिछले साल मैंने छठ नहीं किया था, लेकिन इस बार मन नहीं मान रहा था।

Next Story