
Archived
अभी अभी: सीएम नीतीश के आवास पर सुरक्षा कर्मी को लगी गोली, मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
21 Jan 2018 9:04 AM IST

x
सीएम नितीश कुमार की बढती मुश्किलें, आवास पर लगी सुरक्षा कर्मी को गोली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं. पटना में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आवास की सुरक्षा में तैनात गोरखा बटालियन के जवान पूजन गुरु रविवार तड़के गोली लगने से घायल हो गए. फिलहाल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहली नजर में यह गलती से गोली लगने का मामला प्रतीत होता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में इस आत्महत्या का प्रयास बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच जुटी है.बता दें कि सीएम नीतीश कुमार को शुक्रवार को ही z+ सुरक्षा मिली थी. ऐसे में इस घटना ने सीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.
Next Story




