Archived

मैट्रिक की 42,400 गायब कापियों की CBI जांच की माँग : गोविंद कुमार सिंह

Govind kumar singh
19 Jun 2018 12:06 PM IST
मैट्रिक की 42,400 गायब कापियों की CBI जांच की माँग : गोविंद कुमार सिंह
x

गोपालगंज जिले में मैट्रिक की 42,400 कापियां मूल्यांकन केंद्र से गायब हो गयी है। बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB ) मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को आनेवाला है उससे पहले ही 42,400 कापियां एसएस बालिका प्लस टू स्कूल , गोपालगंज के स्ट्रांग रूम से गायब हो गयी।


भला कि यह मामला उजागर होने के बाद स्कूल के आदेशपालक और रात्रि पहरी पर केस नंबर 295/18 में प्राथमिकी दर्ज हो गयी। समाजसेवी गोविन्द कुमार सिंह ने कहा कि अहम सवाल यह है कि क्यों 42400 छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , मूल्यांकित की हुई कॉपिया कैसे स्ट्रांग रूम से गायब हो गयी। क्या बिहार शिक्षा बोर्ड इसी तरह से सोते रहेगा और हमारे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा। बड़ा सवाल है कि अगर कुछ छात्र रिजल्ट के बाद स्क्रूटनी भरेंगे तो फिर उसके बाद बिहार बोर्ड उनकी कापी कहाँ से लाएगा और कैसे दुबारा से चेक करेगा।
गोविन्द कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर सवाल है कि मूल्यांकित की हुई कापियां की किसको जरूरत है आखिर क्या राज़ है उन कापियों में , वो कापियां तो कुछ निश्चित समय के बाद बिहार बोर्ड के लिए भी रद्दी हो जाती है। कौन है ये कापियां चुराने वाला रैकेट ? आखिर हमारी सरकार क्या कर रही है , शिक्षा मंत्री क्या कर रहे है ? इस तरह के रैकेट को कौन सपोर्ट कर रहा है ? आखिर उनका इरादा क्या है ? सवाल तो बहुत है लेकिन बिहार बोर्ड इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है , और शिक्षा मंत्री भी कुछ नही बोल रहे है । बिहार शिक्षा बोर्ड की इतनी बड़ी लापरवाही से लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद हो सकता है।

गोविन्द कुमार सिंह समाजसेवी सह अध्यक्ष छात्र अधिकार मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री की मिलीभगत से ये शिक्षा माफिया बिहार के लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे है और ये सबकुछ हमारी सुशासन बाबू की सरकार चुपचाप देख रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी माँग करता हूँ की बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें और सीबीआई के द्वारा जाँच का आदेश दे क्योंकि यह लाखो छात्रों के भविष्य का सवाल है।

Next Story