पटना

बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिंहा को मिले कौन कौन से विभाग

Shiv Kumar Mishra
3 Feb 2024 7:58 AM GMT
बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिंहा को मिले कौन कौन से विभाग
x
Departments were divided in Bihar, know which departments were given to CM Nitish and Deputy CMs Samrat Chaudhary and Vijay Singha.

बिहार में बीजेपी समर्थित नई बनी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने नए बने डिप्टी सीएम और मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इन विभागों में सीएम नीतीश ग्रह , सामान्य प्रसाशन समेत 5 विभाग और वो विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित न हों एसे सभी विभाग उनके पास रहेंगे।

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास नगर विकास , वित्त , स्वास्थ्य , विधि समेत 9 विभाग रहेंगे, जबकि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा के पास कृषि, राजस्व , पथ निर्माण ,गन्ना , खनन समेत 9 विभाग रहेंगे।

मंत्री विजय कुमार के पास 6 विभाग रहेंगे। मंत्री विजेंदर कुमार के पास 5 विभाग रहेंगे जबकि डॉ प्रेम कुमार के पास भी 5 विभाग रहेंगे।

मंत्री संतोष कुमार पर 2 विभाग वहीं मंत्री सुमित कुमार के पास एक विभाग रहेगा।

देखिए पूरी सूची







Next Story