
दारोगा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण गिरफ्तार

छपरा :(राजू जायसवाल ) बिहार के छपरा जिले की चर्चित पुलिस हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही जिला परिषद की अध्यक्ष इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है मीना अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी ओर, एसआईटी के दारोगा मिथिलेश कुमार व सिपाही फारूक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक अभिषेक सिंह ने सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
पुलिस कप्तान हरिकिशोर रॉय ने बताया कि कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही जिप अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने नगरपालिका चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मीना अरुण से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब हो कि 20 अगस्त को मढ़ौरा में अपराधियों की गोलीबारी में म दो पुलिसवालों शहीद हो गए थे जबकि एक जवान अभी भी पटना के पीएमसीएच में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इस घटना में जिप अध्यक्ष मीना अरुण समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी छपरा जाकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और घटना में शामिल आरोपियों का जल्द पकड़ने का दावा किया था.




