पटना

5 जिलों के डीएम, 3 मंडलों के कमिश्नर बदले, राजधानी के नगर आयुक्त बने अमित पांडेय

Special Coverage News
28 Aug 2019 9:42 AM IST
5 जिलों के डीएम, 3 मंडलों के कमिश्नर बदले, राजधानी के नगर आयुक्त बने अमित पांडेय
x
16 आईएएस का ट्रांसफर, पूर्णिया, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में नए डीएमराहुल पूर्णिया, अरविंद बेगूसराय, उदिता वैशाली, अभिलाषा सीतामढ़ी व शशांक समस्तीपुर के डीएम

पटना.(शिवानन्द) सरकार ने 16 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। पांच जिलाें के डीएम, चार विभागों के सचिव और तीन प्रमंडलों के आयुक्त का तबादला किया गया है। के सेंथिल कुमार को कोसी, पंकज कुमार को तिरहुत और असंगबा चुबा आओ को मगध का आयुक्त बनाया गया है।

वहीं, राहुल कुमार पूर्णिया, अरविंद कुमार वर्मा बेगूसराय, उदिता सिंह वैशाली, अभिलाषा कुमारी शर्मा सीतामढ़ी और शशांक शुभंकर समस्तीपुर के नए डीएम बनाए गए हैं। कटिहार के डीडीसी अमित कुमार पांडेय को पटना नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। नर्मदेश्वर लाल उद्योग, पंकज पाल खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा लोकेश सिंह स्वास्थ्य सचिव बने हैं।





Next Story