
Archived
एनडीए में मतभेद के दौरान बिहार में कांग्रेस ने फेंका पासा, नीतीश होंगें हैरान
शिव कुमार मिश्र
22 Jun 2018 9:26 AM IST

x
बिहार में कांग्रेस ने फैंका पासा
कांग्रेस ने बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार में एक नया पासा फैंका है.
बिहार में जब एनडीए समर्थक दलों में आपसी मतभेद बने हुए है. इस दौरान कांग्रेस ने बिहार में एक नई चाल चली है. इस चाल के अनुसार बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोविल ने कहा है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोहिल ने किसानों की समस्या को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया, और बोले बिहार को दिलायेंगें विशेष राज्य का दर्जा.
किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस ने टोल फ्री नम्बर 18001007140 जारी किया है. 25 जून को जिला स्तर पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. गोहिल ने आरोप लगाया कि गेहूं का समर्थन मूल्य बिहार के किसानों को नहीं मिल रहा. उन्होंने मांग की है कि किसानों के अनाज का उठाव एफसीआई के जरिए बिहार सरकार करे. नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए गोहिल ने कहा कि चार सालों में पीएम मोदी की सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. यूपीए की सरकार के दौरान किसानों के लिए 72000 करोड़ का कर्ज माफ किया. अपनी सरकार से एनडीए की तुलना करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में कृषि विकास दर 1.9 प्रतिशत था, जबकि यूपीए की सरकार में ग्रोथ रेट 4.2 प्रतिशत था.
कांग्रेस ने मांग की कि बिहार में बंद पड़े चीनी मिल को चालू कराया जाय. मक्का की पैदावार दाना विहीन हुई लिहाज़ा सरकार आपदा प्रबंध के तहत किसानों को मुआवजा दे. किसानों के संकट को देखते हुए एमपीएस नए सिरे से निर्धारित हो. शक्ति सिंह गोहिल ने किसानों की बेहतरी के लिए बैधनाथ कमीशन के अनुशंसा को लागू करने की मांग की. बिहार के किसानों के लिए कांग्रेस ब्लू प्रिंट जारी करेगी. गोहिल ने कहा कि पीएम मोदी का फसल बीमा योजना फ्रॉड है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार भी हमारी बातों से सहमत हैं. बिहार को विशेष दर्जा की मांग पर गोहिल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
बता दें कि बिहार में विशेष राज्य के दर्जा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र की मोदी सरकार से खफा चल रहे है. जबकि मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले यह ऐलान किया था कि बिहार में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. इसी के चलते शायद नितीश ने पाला भी बदल लिया लेकिन अब दर्जा न मिलने से नीतीश परेशान नजर आ रहे है.
Next Story




