पटना

बरौनी रिफाइनरी के ईडी ने किया आइओसीएल टर्मिनल सड़क का उद्घाटन

Special Coverage News
4 Sept 2019 12:40 PM IST
बरौनी रिफाइनरी के ईडी ने किया आइओसीएल टर्मिनल सड़क का उद्घाटन
x
लंबे अर्से के बाद सड़क का निर्माण होने से अब कीचड़युक्त उबर खाबर सड़क से छुटकारा मिल गया।

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी गेट नं 10 से आईओसीएल टर्मिनल तक वर्षों से जर्जर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बरौनी रिफाइनरी द्वारा नौ सौ मीटर लंबी सड़क का पीसीसी कार्य करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। उक्त सड़क का निर्माण कार्य भारी वजनी वाहनों के मानक को ध्यान में रखकर कराया गया है। मंगलवार को सड़क का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी की ईडी शुक्ला मिस्त्री, आइओसीएल बीएसओ पटना के पदाधिकारी आरके सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया।




बताते चलें कि सड़क की मरम्मत को लेकर बिहार टैंकर एसोसिएशन, बिहार टैंकर चालक एवं उपचालक यूनियन के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। लंबे अर्से के बाद सड़क का निर्माण होने से अब कीचड़युक्त उबर खाबर सड़क से छुटकारा मिल गया। मौके पर आइओसीएल के डीजीएम प्रभाकर कुमार, बिहार टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह मुखिया मो. सालिम खान, उपाध्यक्ष अजय सिंह, नंदकिशोर सहित बरौनी रिफाइनरी एवं यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Story