
Archived
हाथ काटने के बाद राबड़ी के इस बयान से मचा बिहार में हडकम्प, बोली हाथ नहीं हम तो .....?
शिव कुमार मिश्र
22 Nov 2017 9:18 AM IST

x
बिहार भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय के हाथ काटने वाले बयान पर विपक्ष सख्त प्रतिक्रिया दे रहा है. लेकिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राय के बयान पर पीएम मोदी के लिए कई विवादित टिप्पड़ी कर दी.पटना में राजद के अधिवेशन के दौरान राबड़ी देवी ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि जो लोग हाथ काटने को कह रहे हैं वो अपना गर्दन कटवाने के लिए भी तैयार रहें.
राबड़ी देवी ने कहा "भाजपा वाले कहते हैं कि मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हात को काट देंगे. मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो हाथ, मोदी को पता नहीं कि हाथ काटोगे तो बिहार में गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं."
उन्होंने कहा कि "मोदी का पार्टी और भाजपा का पार्टी के लोग बोलता है कि जो उंगली उठाएगा मोदी पर उसका उंगली तोड़ देंगे, उसका हाथ काट देंगे, काट के दिखावे. देश भर के लोग और बिहार भर के लोग के लोग चुप बैठे रहेगा क्या, उनका भी हाथ काटने वाले बहुत लोग खड़ा है. मोदी के हाथ काटने वाला और गला काटने वाला बहुत लोग खड़ा है. इसलिये जितना केस करना है करो, जेल भेजना है सब के एक साथ भेज दो, बिहार की सभी जनता जेल में चली जायेगी. जब लालू यादव जेल में जायेंगे और उसका खानदान जेल में जायेगा तो बिहार के लोग थोडे चुप बैठगा. जेल में जगह नहीं रहेगा फिर रहने के लिये.आप क्या समझते हैं सरकार" ही सब कुछ है.
मालूम हो कि बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी पर अगर कोई अंगुली या हाथ उठता है, तो उसे काट डालना चाहिए.हलाकि इस ब्यान की आलोचना के बाद राय ने अपना ब्यान वापस ले लिया है.
Next Story




