
कार ने ने फुटपाथ पर सो रहे चार बच्चों को रौंदा, 3 की मौत; भीड़ ने कार ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार रात एक बेकाबू एसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार ड्राइवर समेत दो लोगों की जमकर पिटाई की। इससे ड्राइवर की मौत हो गई। कार सवार दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, रात करीब 2 बजे अगमकुआं के पार्क के सामने फुटपाथ पर लोगों को कुचलने के बाद एसयूवी पलट गई। इसके बाद लोगों ने दो कार सवारों को पकड़कर बेरहमी से पीटा। कार में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी और ट्रैफिक जाम कर दिया। पिटाई के बाद नवादा जिले के मनीष को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सरकार ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। मृतक बच्चों के नाम राजू कुमार (11), रोहित कुमार (13) और हलेन्द्र कुमार (9) हैं। जख्मी मनीष कुमार (15) का इलाज चल रहा है।




