
पटना
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को नहीं मिला जदयू का टिकिट, आखिर होगा क्या?
Shiv Kumar Mishra
7 Oct 2020 7:19 PM IST

x
पटना: जदयू ने 11 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है. तीन विधायक के परिजनों को टिकट मिल गया है. 21महिला और 11 अल्पसंख्यकों को टिकट मिल गया है. दूसरे दल से आए सभी विधायकों को टिकट मिल गया.
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम सूची में नहीं है. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को भी टिकट नहीं मिला है. क्या पहले की तरह इस बार भी आईपीएस गुप्तेश्वर पाण्डेय को अभी तक टिकिट नहीं मिला है. पूर्व डीजीपी का नाम आज की सूची में नहीं है. इस बात से बिहार में सोचने वाले लोग सोचने लगे है कि आखिर क्यों नहीं मिला पूर्व डीजीपी को जदयू से टिकिट.
हालांकि लोंगों का मानना है कि उन्हें बाल्मीकनगर लोकसभ सीट से भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है. अभी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. इसको लेकर बहुत उम्मीद है.
Next Story




