
लालू प्रसाद के करीबी पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा का दिल्ली में निधन

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली . उनका राजनैतिक जीवन 37 वर्ष का रहा. राजद सुप्रीमों के बेहद करीबी रहे रघुनाथ झा बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके थे. यूपीए की सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहते हुए भारी उद्योग राज्य मंत्री भी रहे थे.
रघुनाथ झा शिवहर से छह बार विधायक रहे, साथ ही गोपालगंज और बेतिया से दो बार सांसद भी रहे. बिहार सरकार के कई विभागों में मंत्री रहे रघुनाथ मनमोहन सरकार के समय में भारी उद्योग राज्य मंत्री भी रहे थे. झा जनता दल के गठन के बाद उसके प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ सजपा ओर समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. खास बात है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में भी रघुनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने 1990 में मुख्यमंत्री पद के दावेदारी के साथ चुनाव भी लड़ा था.
अभी हाल में ही बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने लालू यादव को जमीन देकर मंत्री पद हासिल किया था. बिहार में झा के निधन से शोक की लहर दौड़ गई.




