पटना

घर से टहलने निकले पूर्व वॉर्ड पार्षद नागेश्वर राय की गोली मारकर हत्या

Special Coverage News
1 Sept 2019 1:00 PM IST
घर से टहलने निकले पूर्व वॉर्ड पार्षद नागेश्वर राय की गोली मारकर हत्या
x
बिहार की राजधानी पटना में बैखौफ बदमाशों ने पूर्व वॉर्ड पार्षद नागेश्वर राय की हत्या कर दी.
बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े पूर्व वॉर्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पत्रकार नगर इलाके के चित्रगुप्त नगर की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि पूर्व वॉर्ड पार्षद नागेश्वर राय सुबह घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे, बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली चलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. पूर्व वॉर्ड पार्षद के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा है. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Story