
Archived
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की बहन गंगोत्री देवी का निधन, भाई के जेल जाने का लगा सदमा
शिव कुमार मिश्र
7 Jan 2018 3:53 PM IST

x
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बहन गंगोत्री देवी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत सदमे से हुई है. मौत की खबर मिलते ही पूरा लालू परिवार शोकाकुल है. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत पूरा परिवार उनके आवास पहुंच गया है.
बताया जाता है कि लालू प्रसाद जब से जेल गए है, उनकी रिहाई के लिए उनकी बड़ी बहन लगातार पूजा अर्चना कर रही थीं. लेकिन जैसे ही शनिवार 6 जनवरी को लालू प्रसाद को साढ़े 3 साल की सजा सुनाई गई उनको सदमा लगा था और मौत हो गई है.
75 वर्षीया गंगोत्री देवी अपने 6 भाई में इकलौती बहन थीं. गंगोत्री देवी अपने परिवार के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज के क्वार्टर में रहती थीं. इधर लालू प्रसाद के करीबी भोला प्रसाद के जरिए रांची के जेल में उनकी बहन की मृत्यु की सूचना पहुंचा दी गई है. मगर, रविवार होने की वजह से लालू प्रसाद को अपनी बड़ी बहन के अंतिम दर्शन का मौका मिलना संभव नहीं लग रहा है.
Next Story




