पटना

राजद नेता बाहुबली शहाबुद्दीन के 11 मामलों की हुई सुनवाई

Special Coverage News
23 Aug 2019 10:59 AM IST
राजद नेता बाहुबली शहाबुद्दीन के 11 मामलों की हुई सुनवाई
x

सिवान

(कुंज बिहारी मिश्र): मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल 11 सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी एके त्रिपाठी की अदालत में आठ मामलों की सुनवाई हुई, जबकि विशेष सेशन न्यायाधीश रणवीर सिंह की अदालत में तीन सेशन मामलों की सुनवाई की गई। चूंकि गुरुवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी एके त्रिपाठी का विशेष अदालत में पहला दिन था, इसलिए अभियोजन और बचाव पक्ष की उपस्थिति में अदालत ने सभी आठ अभिलेखों का अवलोकन किया।

तत्पश्चात उचित दिशा निर्देश पारित कर निश्चित तिथि पर सुनवाई हेतु उपस्थित रहने का आदेश दिया। उधर विशेष सेशन न्यायाधीश रणवीर सिंह की अदालत में पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह की हत्या के मामले, कलेक्ट्रेट परिसर में माले नेताओं पर जानलेवा हमले के मामले एवं प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड मामले में सुनवाई की गई। मृत्युंजय सिंह हत्या मामला आरोप गठन की बिदु पर सुनवाई चल रही है, कितु बचाव पक्ष की ओर से कुछ बिदुओं पर सुनवाई हेतु आवेदन दिया गया, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

कलेक्ट्रेट परिसर में माले नेताओं कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला से जुड़े मामले में गोरखपुर के चिकित्सक पर नया समन गवाही हेतु अदालत ने निर्गत कर दिया, जबकि प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड मामले में दर्ज गवाहों मैं से एक गवाह की मृत्यु की पुष्टि होने के पश्चात अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से कोई आपत्ति नहीं होने पर गवाह के लिस्ट से मृत व्यक्ति का नाम काट दिया गया।

अन्य गवाहों पर गवाही हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अदालत ने पारित कर दिया। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह,रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।

Next Story