पटना

पटना : हाई कोर्ट के वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Special Coverage News
5 Dec 2018 12:43 PM IST
पटना : हाई कोर्ट के वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
x
सांकेतिक तस्वीर
शास्त्री नगर थाना प्रभारी निहाल भूषण ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार सुबह यहां एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में बदमाशों ने पटना हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

घटना के वक्त जीतेंद्र हाईकोर्ट जा रहे थे.


शास्त्री नगर थाना प्रभारी निहाल भूषण ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस मामला दर्ज कर इसी एंगल से जांच कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक जीतेंद्र कुमार के 3 भाई हैं. इसमें से 2 भाई एक साथ रहते हैं. वर्तमान में जीतेंद्र अपने परिवार के साथ राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे.

Next Story