
बोलबम के नारों और कांवरियों से पट गया है सिमरिया से हरिगिरिधाम रास्ता, प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ता पूरी तरह मुस्तैद

बेगूसराय- बोल -बम के नारों से गुंजायमान हो गया है बेगूसराय। सिमरियाघाट से गढ़पुरा तक एन एच 31 पूरी तरह कावरियों से पट गया है।क्या बच्चे ,जवान, महिला, पुरुष ,लड़कियां सबका उत्साह देखते ही बन रहा है।इसी तरह बछवाड़ा के झमतियाँ घाट में भी काफी लोगो ने गंगा स्नान कर जल भरा।सावन माह के अंतिम सोमवारी को सिमरिया गंगा नदी से गंगा जल भरकर हजारों महिला एवं पुरुष कांवरियों की टोली गढ़पुरा हरिगिरि धाम रवाना हुआ।
पैदल कांवरियों को सुविधा देने को लेकर बरौनी थर्मल से चकिया,मल्हीपुर चौक, बीहट चांदनी चौक, रतन चौक, जीरोमाइल गोलंबर सहित पपरौर, बथौली ढाला एवं अन्य जगहों पर विभिन्न संगठन के द्वारा कांवरियों की सेवा करते देखे गए। सिमरिया गंगा नदी तट पर जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी में मोटर वोट पर स्थानीय गोताखोर, बरौनी सीओ सुजीत सुमन की देखरेख में गंगा नदी तट किनारे गश्त लगा रहे थे। जिला प्रशासन के द्वारा सिमरिया गंगा नदी तट पर प्रकाश, मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। चकिया प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता, एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, जीरोमाइल ओपी पुलिस समरेंद्र कुमार के द्वारा एनएच 31 पर ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है।
वही बाबा हरिगिरी धाम में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है। अंतिम सोमवारी रहने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है। रविवार से ही शिव भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सिमरिया धाम गंगा जल लेने के लिए सड़क मार्ग से दर्जनों गाड़ियां जाते देखी गई। कांवरिया एवं अन्य श्रद्धालुओं के आने वाले मार्गों में भी पुलिस प्रशासन की गश्त बढ़ा दी गई है। जबकि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कांवरिया पथ में दर्जनों सेवा शिविर लगाए गए है। इसमें एनएच 31 से मुड़ने वाली कांवरिया पथ के बथौली में स्थानीय लोगों के द्वारा इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाई गई है।
इसके अलावा बखतपुर, सुल्तानपुर, मैदा, बभनगामा, मुरादपुर, वीरपुर, पकरी, सिकरहुला, कोरिया, सिउरी, मंझौल, महेशबाड़ा मोड़, जयमंगलागढ़, गढ़खौली, हरसांई, सकड़ा, रजौड़, मणिकपुर, रक्सी चौक, गढ़पुरा बस स्टैंड, गढ़पुरा बाजार आदि जगहों पर सेवा शिविर लगाए गए हैं। जहां कांवरियों के लिए गर्म जल, स्वच्छ पेयजल, फल, दवा, आराम करने के लिए पंडाल, मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जल अर्पण के लिए की गई विधि व्यवस्था में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता, महिला एवं पुरुष पुलिस बल तथा धाम विकास समिति के स्वयंसेवक लगे हुए हैं। ड्रॉप गेट एवं बांस बल्ला से बनाए गए बैरिकेटिग को दुरुस्त किया गया है।




