
मैं राहुल गाँधी के खिलाफ करूँगा मानहानि का मुकदमा- सुशिल मोदी, जानिये क्यों?

आज से कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कहा था कि सभी मोदी चोर हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने इस बात को लेकर कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. सुशील मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है.
Will file defamation suit against @RahulGandhi for calling all Modi's surname CHOR.
— Chowkidar Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 15, 2019
शील कुमार मोदी ने इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष निश्चित हार देखकर ईवीएम पर सवाल उठा रहा है.सुशील मोदी ने अपने बयान में कहा कि ईवीएम से चुनाव कराने में बेईमानी की गुंजाइश खत्म हो गई है. लेकिन इससे उन लोगों को परेशानी हुई है, जिन्होंने बूथ लूटकर बिहार में 15 वर्षों तक राज किया. उन्होंने कहा कि ऐसे दलों के चाहने से दुनिया बैलेट पेपर, बैलगाड़ी और लालटेन के दौर में नहीं लौट आएगी. जब कांग्रेस तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीती थी, तब इन दलों ने ईवीएम के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी.
निश्चित हार से डरे लोग फिर उठाने लगे ईवीएम पर सवाल
— Chowkidar Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 15, 2019
................................
बिहार में बूथ लूट कर राज करने वालों के दिन लदे
- सुशील कुमार मोदी pic.twitter.com/m7FERao7ay




