पटना

तेजप्रताप ने किया ऐलान, सुसर चंद्रिका प्रसाद के सामने छपरा से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Special Coverage News
29 March 2019 1:01 PM IST
तेजप्रताप ने किया ऐलान, सुसर चंद्रिका प्रसाद के सामने छपरा से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
x

बिहार में महागठबंधन को बचाने के लिए जारी कवायद के बीच अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में नया ट्विस्ट आ गया है. खबर आ रही है कि लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव सारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें आरजेडी ने सारण सीट से चंद्रिका राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

इससे पहले गुरुवार को तेजप्रताप ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश राजद के उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने बिहार की शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवारी की भी घोषणा की. तेजप्रताप के इस ऐलान के साथ ही लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर से घमासान मचने की आशंका पैदा हो गई है.

बताते चलें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. राज्य में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी.

Next Story