

x
पटना : डॉ रणजीत कुमार की अध्यक्षता में स्वराज इंडिया प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक
योगेंद्र यादव के नेतृत्व वाली नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक राजधानी पटना में हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार एवम् वरिष्ठ नेतागण और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम की उपस्थिति में हुए बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा कुछ आमंत्रित सदस्यों ने भी शिरकत किया। सदस्यों ने बिहार में पार्टी की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की और कुछ सांगठनिक निर्णय भी लिए।
इस मौके पर सदस्यों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा कि आज देश को विपक्ष नहीं विकल्प की ज़रूरत है। एक तरफ जहाँ भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम लोगों में आक्रोश है तो वहीं विपक्षी एकता के नाम पर लामबंद ही रही पार्टियों के प्रति घोर अविश्वास है। किसान से लेकर नौजवान तक, समाज के कई वर्ग आज सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलित हैं। स्वराज इंडिया ने देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को सशक्त करने में एक अहम भूमिका निभाई है। वहीं बेरोज़गारी की मार झेल रहे युवाओं की एक भरोसेमंद आवाज़ है।
अनुपम ने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा समाज को धर्म के नाम पर बांटने और लड़ाने की घटिया कोशिशें हो सकती है। लेकिन स्वराज इंडिया ने तय किया है कि हिन्दू मुसलमान का मुद्दा खड़ा करने की कोशिशों को नाक़ाम करके किसान नौजवान के मुद्दे को राजनीतिक विमर्श में लाया जाए। कुछ नेता चाहते हैं कि चुनाव हिन्दू मुसलमान के मुद्दे पर हो। हम चाहते हैं कि चुनाव किसान नौजवान के मुद्दे पर हो।
अनुपम ने बिहार में स्वराज इंडिया के भविष्य की योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की तारीख़ में बिहार में एक राजनीतिक शून्य है। अफ़सोस कि देश को हमेशा से राह दिखाने वाले बिहार के लिए आज किसी भी पार्टी के पास कोई विज़न नहीं है। सब लगे हुए हैं सिर्फ़ एक दूसरे को किसी तरह छोटा साबित करके जाती धर्म की राजनीति में। ऐसे में बिहार एक विश्वसनीय राजनीतिक विकल्प के लिए कराह रहा है। बैठक की संचालन प्रदेश महासचिव शिवजी सिंह ने किया।
Next Story




