
क्या तेजप्रताप की शादी में नहीं होगी सबसे बड़ी ये रस्म?

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद का पूरा परिवार इन दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और परिवार के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी की तैयारियों में जुटा है। लालू के बेटे-बेटियां इस शादी का निमंत्रण पत्र खुद ही गणमान्य लोगों को जाकर दे रहे हैं और उनसे शादी समारोह में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं। कई गणमान्य लोगों ने समारोह में शामिल होने पर रजामंदी भी जाहिर की है
मगर दूल्हे तेजप्रताप के विवाह में पिता लालू पहुंच पाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी संशय बरकरार है। शादी के दिन सभी पारंपरिक रस्में भी होंगी पर समधी मिलन की रस्म पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि इसके लिए लड़की के पिता तो होंगे पर लड़के के पिता लालू यादव शायद वहां न हों। हालांकि, उनकी जगह मामा, चाचा या मौसा इस रस्म को पूरा कर सकते हैं।
आज (04 मई को) वकीलों की हड़ताल की वजह से झारखंड हाईकोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब 11 मई को इस पर सुनवाई होगी। इससे पहले दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। लालू बेटे की शादी के लिए पैरोल लेने से भी इनकार कर चुके हैं। यानी उन्हें जमानत मिलती है, तभी लालू अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल हो पाएंगे।




