पटना

जामताड़ा के साइबर ठग ने पंजाब के सीएम की पत्नी के खाते से उड़ाए 23 लाख,मास्टर माइंड गिरफ्तार

Special Coverage News
8 Aug 2019 11:43 AM GMT
जामताड़ा के साइबर ठग ने पंजाब के सीएम की पत्नी के खाते से उड़ाए 23 लाख,मास्टर माइंड गिरफ्तार
x
इसके बाद पटियाला की पुलिस ने जामताड़ा की पुलिस से संपर्क किया और इस ठगी की जानकारी दी. जामताड़ा पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. खबरों के मुताबिक उसने परनीत कौर के खाते से तीन बार में 23 लाख रुपए उड़ाए.

शिवानन्द गिरी की पटना से रिपोर्ट

पटना- सायबर ठग अब अपना निशाना नामी गिरामी लोगों को बना रहें हैं । इसी क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह की पत्नी परनौत कौर के खाते से 23 लाख रुपए इन लोगों ने ठग लिये।हालांकि

साइबर ठगी के लिए प्रसिद्ध जामताड़ा के एक और शख्स अताउल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. अताउल अंसारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह की पत्नी परनौत कौर के खाते से 23 लाख रुपए उडडा लिए थे. परनौत कौर पटियाला से सांसद हैं.

पटियाला पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट में प्रोडेक्शन वारंट पेश करते हुए अताउल अंसारी को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है. इससे पहले तीन अगस्त को जामताड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

अताउल करमाटांड़ के फोफनाद गांव का रहने वाला है. उसे ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड माना जाता है. ठगी के पैसे से उसने आलीशान मकान बनवा रखे हैं. इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. तीन अगस्त को पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया था, तो वह एसीयुक्त कमरे में सो रहा था. पुलिस ने उसके पास से 41 हजार नकद, 8 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल और एक बैंक पासबुक जब्त किए थे.

आरोप है कि उसने सांसद परनीत कौर के मोबाइल नंबर पर कॉल किया और एसबीआई का मैनेजर बताते हुए एटीएम और सीवीवी नंबर लिए. इसके बाद उसने ओटीपी लेकर रूपए उड़ा लिए.

इसके बाद पटियाला की पुलिस ने जामताड़ा की पुलिस से संपर्क किया और इस ठगी की जानकारी दी. जामताड़ा पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. खबरों के मुताबिक उसने परनीत कौर के खाते से तीन बार में 23 लाख रुपए उड़ाए.

ठगी की जानकारी सामने आने के बाद जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने साइबर डीएसपी सुमित कुमार की अगुवाई में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील चौधरी, इंस्पेकटर गंदरू उरांव को कार्रवाई की जिम्मेदारी दी. पुलिस ने फोफनाद में अताउल के घर पर छापेमारी कर उसे दबोचा. इससे पहले वह देवघर जेल भी जा चुका है.

गौरतलब है कि देवघर और जामताड़ा में साइबर ढगों का लंबा जाल है. और इन ठगों ने देश भर के कई बड़े लोगों के खाते से पैसे उड़ाये है. हालांकि झारखंड पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू की है. इधर देवघर और जामताड़ा के कम से कम 60 साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है.

इधर लोहरदगा में एक जालसाज सुदामा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी सजल महतो के खाते से 49 हजार 972 रुपए उड़ा लिए हैं.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story