पटना

जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने वीडियो शेयर कर सीएम योगी से कही ये चौकाने वाली बड़ी बात!

Shiv Kumar Mishra
25 Jan 2020 9:01 AM IST
जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने वीडियो शेयर कर सीएम योगी से कही ये चौकाने वाली बड़ी बात!
x
राजेश रंजन 'पप्पू' यादव, सांसद

बिहार की जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक वीडियो शयर करते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिस पुलिस के एक थप्पड़ से आप लोकसभा में रो रहे थे उसी पुलिस से आपने यूपी की जनता पर अत्याचार मचा दिया है.

पप्पू यादव ने कहा है कि कथित पुलिस प्रताड़ना से भयातुर हो लोक सभा में फूट-फुटकर रोने वालाआज शेर की खाल ओढ़ उसी पुलिस के सहारे आम लोगों पर जुल्म ढाह रहा है.अरे अजय बिष्ट जी आपको तो एक थप्पड़ पड़ा था तो यह हाल हो गया था।मां-बहनों,आम लोगों पर UP पुलिस ने जुल्म की इंतिहा कर दी,फिर भी वे डरे नहीं, डटे हैं.



Next Story