पटना

जेडीयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Arun Mishra
7 Oct 2020 6:28 PM IST
जेडीयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट
x
जेडीयू ने उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी है?

पटना : एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बिहार में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। पहले फेज के लिए 8 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं, जेडीयू ने उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी है। जेडीयू के खाते में 115 सीट आए हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस मौके पर उन्होंने नीतीश सरकार के कामों का बखान भी किया है।

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब गांव-गांव तक बिजली और सड़क पहुंच गई है। केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों तक पहुंची है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम चुनाव गठबंधन के साथ लड़ रहे हैं। हम भारी मतों से जितेंगे। हम सेवा भाव को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं।

जेडीयू के प्रधान महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि हमने ने जो 115 उम्मीदवारों की सूची तैयार की है, उसमें सभी वर्ग और समाज के लोगों को जगह दी गई है। इस बार हमारे नेता ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है। महिलाओं की काफी भागीदारी है। यह पूरी सोच हमारे नेता के समावेशी सोच का नतीजा है।







चिराग पर कोई बात नहीं

वहीं, जेडीयू के प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने मीडिया से कोई बात नहीं की है। वह सिर्फ अपनी बात रख कर प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म कर दिया। इस दौरान सिर्फ उम्मीदवारों की सूची ही जारी की गई है। नीचे देखिए जेडीयू उम्मीदवारों की पूरी सूची...

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story