पटना

द्विज का बदला तीज में, जदयू नहीं बनाएगी बीजेपी कोटा से कोई मंत्री, इन्हें बनाया जाएगा मंत्री

Special Coverage News
1 Jun 2019 10:08 PM IST
द्विज का बदला तीज में, जदयू नहीं बनाएगी बीजेपी कोटा से कोई मंत्री, इन्हें बनाया जाएगा मंत्री
x

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में कल होने जा रहे विस्तार में JDU कोटे से कुल 8 मंत्री शपथ लेंगे जबकि BJP से एक भी मंत्री नहीं बनाया जा रहा. यह जानकारी मिली है. रविवार को एक बार फिर से नितीश मंत्रीमंडल का विस्तार होगा.


बिहार में रविवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. गवर्नर लालजी टंडन से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर यह जानकारी दी है. रविवार सुबह 11 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. नीतीश मंत्रिमंडल में कई अहम विभाग खाली है. ललन सिंह और पशुपति पारस सांसद चुन लिए गए हैं. दिनेशचंद्र यादव के सांसद बनने से पद खाली हो गये है.

मंत्री बनने जा रहे नेताओं के नाम-

संजय झा

श्याम रजक

अशोक चौधरी

नीरज सिंह

राम सेवक सिंह कुशवाहा

नरेंद्र नारायण यादव

लक्ष्मेश्वर राय

बीमा भारती

बता दें कि अभी बीजेपी कोटे से कोई मंत्री नहीं बनाये जाने से चर्चा जरुर तेज होगी. आखिर नीतीश कुमार क्या दिल्ली की नाराजगी के चलते आनन फानन में अपने दल के लोंगों को मंत्रीमंडल में शामिल करेंगे या फिर कोई और बात है.

Next Story