
जीतन राम मांझी बोले, सजायाफ्ता प्रज्ञा ठाकुर जेल से जमानत पर होकर लड़ रही है चुनाव, फैला रही है भाषाई आतंकवाद!

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि हम कहते है कि यह भाषाई आतंकवाद है. जिसने देश में एक नया जन्म ले लिया है जब भी जो चाहे बोल दो कोई कुछ नहीं करेगा कुछ भी. जब भी जो चाहता है किसी को भी पाकिस्तान भेज देता है.
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर साध्वी प्रज्ञा बोलती है और उन्हें जिस तरह से उन्हें एक हत्या के सिलसिले में उनको करवास हो चुका है और वो बीमारी के नाम पर पेरोल जमानत पर है. लेकिन वो लोकसभा चुनाव लड़ रही है.
जीतनराम ने कहा कि इतना ही नहीं अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी इसी ढंग से कुछ भी बोलने में माहिर है. वो किसी को भी पाकिस्तान भेज देंगे जो उनके अनुसार नहीं चलेगा तो इसको क्या भाषाई आतंकवाद नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे. इस भाषाई आतंकवाद एन जब जन्म लिया है तो आने वाली पीढ़ी का काफी नुकसान होगा.




