
तीस घंटे की अपील में दे दिया कन्हैया कुमार को जनता ने इतने लाख रुपया चंदा, सोचा भी नहीं था

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार चुनाव में चंदा मांग रहे हैं जिसमें क्षेत्र की जनता उनका सपोर्ट करते दिख रही है. अब तक उन्होंने इस माध्यम से 30 घंटे में ही 2300 लोगों ने कन्हैया को लगभग 30 लाख रुपये चंदा दे दिया. यह रुपए पार्टी फंड में जमा करवा दिया गया है. तो चुनाव आयोग के द्वारा 70 लाख का खर्च दिया गया है. जिसको भी इसी माध्यम से पूरा किया जाएगा. आपको बताते चलें कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कन्हैया कुमार का टक्कर बीजेपी के मंत्री गिरिराज सिंह से है.
कन्हैया कुमार के अनुसार, चंदे की राजनीति सभी दल करते हैं. अधिकांश दल पूंजीपतियों से चंदा लेते हैं, लेकिन मैंने देश के आम आवाम से चंदा लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. लेकिन विरोधी इसे वोट की राजनीति करार दे रहे हैं. सीपीआई के लिए यह बरसों पहले शुरू की गई एक परंपरा है. हालांकि हाल के दिनों में पार्टी ने चंदे को दरकिनार करते हुए अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने की लगातार कोशिश की थी. लेकिन वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में कन्हैया के राजनीतिक मैदान में आते ही पार्टी ने इस सियासत को दोबारा हवा देने की कोशिश की है. कन्हैया कुमार ने इंटरनेट के माध्यम से एक अपील जारी करते हुए देशवासियों से चुनाव लड़ने के लिए चंदे की अपील की है.
सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग ने 70 लाख तक खर्च करने की मंजूरी दी है. सीपीआई 70 लाख रुपय चंदे से ही इंतजाम करने का प्रयास कर रही है. महज 2 दिन के भीतर पार्टी का चंदे का फंडा काम आया है और तकरीबन 10 लाख रुपए अब तक पार्टी के फंड में जमा भी हो चुके हैं.
वहीं विरोधी इसे वोट की राजनीति करार देते हुए कन्हैया का महज एक ड्रामा बता रहे हैं और लोगों को ठगने के लिए सीपीआई का हथकंडा बता रहे हैं. बीजेपी के बेगूसराय के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने अब कन्हैया की रणनीति को नौटंकी करार देते हुए चुनावी सियासत की बात कही है.




