पटना

कश्मीर मामला: बेगूसराय में कही होली तो कही दिवाली सा नजारा, जगह-जगह बंटी मिठाइयां

Special Coverage News
6 Aug 2019 2:12 PM IST
कश्मीर मामला: बेगूसराय में कही होली तो कही दिवाली सा नजारा, जगह-जगह बंटी मिठाइयां
x

शिवानन्द गिरि

बेगूसराय: बेगुसराय में कश्मीर को लेकर जबर्दस्त खुशी देखी जा रही है। कही होली मन रही है तो कही दिवाली। कही मिठाई बंट रही है तो कहीं भोज हो रहा है।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35A को हटाने से भाजपा अखण्ड भारत के अपने स्वप्ने के साकार होने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने सोमवार को नगर थाना के सामने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में आज यह पहला मौका है जब संपूर्ण राष्ट्र में अपने राष्ट्र के सशक्त होने पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक खुशी मनाई जा रही है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कई दशकों के बाद आज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है.




कहा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमारा मस्तक भी है तो आज अपने राष्ट्र के मस्तक को स्वाभिमान से ऊंचा करने के लिए संपूर्ण देश आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने ओजस्वी गृह मंत्री अमित शाह का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है. जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू में हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से जिस प्रकार से एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की मुहिम चल रही थी, उसी मुहिम के तहत आज भारत को सशक्त बनाने के लिए और देश के मान-सम्मान एवं गौरव को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.

जिला मंत्री कुन्दन भारती ने कहा कि आज संपूर्ण भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा है और भारतीय सेना का मनोबल वे सातवें आसमान पर है. जिस प्रकार से पिछली कई सरकारों ने केवल और केवल अपने राजनीतिक अस्मिता को बनाए रखने के लिए जम्मू कश्मीर को एक राजनीतिक मुद्दा बनाए रखा वह जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार था. भारतीय जनता पार्टी कई दशकों से कश्मीर को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मानती आयी है .आज उसी संकल्प की सिद्दी को संकल्प के रूप में पूर्ण करने की दिशा में यह कदम है.




कश्मीर के सर्वांगीण विकास को एवं भारत के ह्रदय स्थली को सुरक्षित और सुसज्जित करने के लिए दृढ़ संकल्पित केंद्र की सरकार को देश के हर एक नागरिक की ओर से हार्दिक अभिनंदन है. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुमित सन्नी ने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मंतव्य एक विधान एक निशान के फलीभूत होने पर आज संपूर्ण देश में जो उत्सवी माहौल है उस माहौल के सृजनकर्ता माननीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संपूर्ण देश आभार व्यक्त कर रहा है.

हमसबों ने कई दशकों तक जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है का नारा सड़क से संसद तक लगाया है और जब वह नारा आज चरितार्थ हो रहा है तो निश्चित तौर पर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.इस मौक़े पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, कुमार साहब, ललन प्रसाद सिंह, राजेश अंबष्ट, घनश्याम झा, मनोज वत्स, सौरव सिप्पी, आयुष ईश्वर, राज सरकार, मनटून मिश्रा, कुणाल कुमार, रूपेशमणि सिंह, श्रीधर मिश्रा, अमरेश कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे.




विहिप- बजरंग दल ने खेली होली, बांटी मिठाइयां :

विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल द्वारा स्वामी विवेकानंद चौक पर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने को लेकर खुशी मनाई गई. मौके पर बजरंगदल के नव नियुक्त विभाग संयोजक पंकज ने कहा कि विहिप की केंद्रीय बैठक 29 जून से एक जुलाई 19 तक जम्मू में आयोजित हुई थी, जहां 370 और 35A हटाने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ था.

हम देश के यशश्वी मोदी सरकार को अखण्ड भारत के निर्माण हेतु देश के 100 करोड़ हिन्दू समाज की तरफ से बहुत -बहुत धन्यवाद देते हैं. कार्यकर्ताओं व आम समाज से अपील की गयी कि अति उत्साह में कोई गलत कदम नहींं उठाना है.ज्ञात हो कि विहिप बजरंगदल द्वारा 2005 से बूढ़ा अमरनाथ साहस यात्रा निकाला जाता रहा है और सरकार से 370 व 35A हटाने की मांग की जाती रही है. कार्यकर्ताओं ने जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, कश्मीर है पुकारता, पुकारती मांं भारती जैसे गगनभेदी नारे लगाए. मौके पर समाजसेवी ओम प्रकाश भारद्वाज, बजरंगदल के सिकन्दर, सुमित, राहुल, विककी, सुनील हिन्दू इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Story