Archived

डीएम एसपी के विदाई समारोह में अचानक चली गोलियां, तो फिर ...

डीएम एसपी के विदाई समारोह में अचानक चली गोलियां, तो फिर ...
x
जिलाधिकारी और एसपी के विदाई समारोह में अचानक हुई फायरिंग ने सबको चौंका दिया. लेकिन देखा तो एसपी सिदार्थ मोहन जैन अपनी पिस्टल से खुद फायरिंग कर रहे थे.

जिलाधिकारी और एसपी के विदाई समारोह में अचानक हुई फायरिंग ने सबको चौंका दिया. लेकिन देखा तो एसपी सिदार्थ मोहन जैन अपनी पिस्टल से खुद फायरिंग कर रहे थे. मामला बिहार के कटिहार जिले का है जहाँ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और एसपी सिदार्थ मोहन जैन का तबादला हो गया था. इसके फलस्वरूप विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में जब गाना बजने लगा " ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगें" तो एसपी ने अपनी पिस्टल निकाल कर पूरी मैगजीन खाली कर दी.

विदाई समारोह कटिहार के रेलवे गोल्फ मैदान में मनाया जा रहा था. जिले के बड़े अफसर इसमें मौजूद थे. एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथिलेश मिश्र दोस्ती के गानों पर गा रहे थे और डांस भी कर रहे थे. एसपी जैन का कैडर बदलकर दिल्ली सीबीआई में भेजा गया है.

समारोह में फिल्म शोले के गीत 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' पर डीएम और एसपी गले में हाथ डाले डांस कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एसपी सिद्धार्थ ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर आसमानी फायरिंग शुरू कर दी. एसपी सिद्धार्थ मोहन आसमान में फायर तब तक करते जबतक उनके पिस्टल का मैगजीन पूरी तरह खाली नहीं हो गया.

जब आम आदमी से लेकर किसी भी व्यक्ति को हर्ष फायरिंग की अनुमति नहीं है. यो फिर इतने जिम्मेदार अधिकारीयों ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अवहेलना क्यों की. जबकि दोनों अधिकारी कानून व्यवस्था के जिम्मेदार पद पर तैनात है.

Next Story