
बिहार में भीषण ठंड में राजनैतिक गर्मी बढ़ी, कुशवाहा ने थामा जदयू का दामन

बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पटना का न्यूनतम तापमान दो वर्ष बाद शुक्रवार को सामान्य से तीन डिग्री नीचे गिरकर 6.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे पहले 2015 में पटना का रात का तापमान 6 डिग्री पर पहुंचा था, जबकि 2016 और 2017 में न्यूनतम पारा 8.7 था. बिहार के अधिकतर अखबारों ने राष्ट्रीय खबरों के बाद इसे पहली लीड बनाई है.
दैनिक भास्कर, प्रभात खबर और दैनिक जागरण ने पछुआ हवा को ठंड बढ़ने का कारण बताया है. गया में पारा सामान्य से पांच डिग्री नीचे गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. 2014 में न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.
बिहार सरकार में शामिल रहे पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने जेडीयू का दामन थाम लिया. उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. दैनिक जागरण ने इसे पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.
बिहार में अभी राजनैतिक उठापठक का दौर जारी है. कई राजनैतिक पार्टियों में कई बदलाब देखने को मिलेंगें. इससे बिहार की राजनीत में इस भीषण ठंड में भी गर्मी बनी रहेगी. इस दौरान रालोसपा , जदयू और राजद समेत कई पार्टियों में कई बड़े बदलाब देखने को मिलेंगें.




