पटना

बाहुबली अनंत सिंह के सिपहसालार लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Special Coverage News
29 Aug 2019 5:59 PM IST
बाहुबली अनंत सिंह के सिपहसालार लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
x
लल्लू मुखिया पर कुख्यात भोला और मुकेश की हत्या की साजिश रचने का आरोप है

पटना (शिवानन्द) : पुलिस को चकमा देते हुए मोकामा विधायक अनंत के करीबी लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. लल्लू मुखिया पर कुख्यात भोला और मुकेश की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इस मामले में अनंत सिंह सहित उनके करीबी लल्लू मुखिया और रणवीर यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने लल्लू मुखिया पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की अनुशंसा एसएसपी गरिमा मलिक से की थी.

वायरल ऑडियो क्लिप मामले में पुलिस ने अनंत सिंह के साथ लल्लू मुखिया के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी मामले में लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने वारंट भी जारी किया था. मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. लेकिन अब उसने स्वतः ही बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जहां पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपने एक प्रतिद्वंदी भोला सिंह की हत्या की साजिश रचते हुए सुना गया था. इसी मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले प्राथमिकी दर्ज कर अनंत सिंह का वॉयस सैंपल टेस्ट भी करवाया था.

Next Story