Archived

अब लालू ने फिर दिया बजट पर ऐसा बयान, कौन देगा इसका जबाब?

अब लालू ने फिर दिया बजट पर ऐसा बयान, कौन देगा इसका जबाब?
x

बिहार के पूर्व सीएम लालूप्रसाद ने मोदी सरकार के बजट पर बोलते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झूठ बोलने में 100 प्रतिशत माहिर है और हम इसको 100 में से 100 अंक देते है.


लालू ने कहा कि जिस गौरवशाली भारतीय रेलवे का अलग रेल बजट होता था, उसे मात्र 10 वाक्यों में आम बजट में निपटा दिया गया. वह दिन दूर नहीं है जब यह पूँजीपतियों की यह सरकार एयर इंडिया के बाद भारतीय रेलवे को भी बेच दें. इसका भी भरोसा आपको होना चाहिए.


लालूप्रसाद ने कहा जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल हो गई, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार है,15 लाख रु मिल गए वैसे ही किसानों की आय दुगुनी हो जायेगी, वैसे ही ग़रीबों को मेडिक्लेम भी मिलेगा. भाजपाईयों को झूठ बोलने में 100 प्रतिशत सफलता हासिल है.

Next Story