

तमाम कानूनी पेचदगियों के बावजूद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही हैं. लालू प्रसाद के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 3 मिलियन यानि 30 लाख से ज्यादा हो गई है.
वतर्मान में लालू प्रसाद को कुल 3.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. अपने फॉलोअर्स की संख्या तीन मिलियन होने पर लालू प्रसाद ने ट्वीट कर खुशी जताई है और साथ ही विरोधियों पर निशाना भी साधा है!.उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 2.62 मिलियन है,
Hallo! Hallo-Hallo! Oh Gosh!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 28, 2017
Lalu has 3 Million followers now. We are chasing & harassing him through all means but He is still everywhere after us. Not the last thing but Downgrade his security right now, right here. Quickly! GO...OOOO
वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी को 1.24 मिलियन लोग फॉलो करते हैं..इसके अलावा बिहार के दूसरे बड़े नेताओं में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय को 7,552 लोग फॉलो करते हैं. जबकि तेजस्वी यादव को 68 हजार और तेज प्रताप यादव को 83 हजार लोग फॉलो करते हैं.




