
लालूप्रसाद ने किया बाजपेयी सरकार को लेकर बड़ा खुलासा, सुनकर बड़ेगी नितीश के बैचैनी

बिहार में राजनीति रोज एक नया करवट ले रही है. अब राजद मुखिया लालूप्रसाद यादव ने बिहार के विशेष पैकेज को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. लालू ने कहा है कि मौजूदा पीएम अटलबिहारी बाजपेयी से बातचीत के दौरान बिहार को विशेष पैकेज पर मौजूदा सीएम राबड़ी ने बात की थी. लेकिन नीतीश ने इस बात को आगे बढने से रोका. अब बिहार के विकास की बात करते है. शर्म आनी चाहिए.
लालूप्रसाद ने यह बात अपने ट्विटर हेंडिल से लिखकर बताया है कि 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री आदरणीय वाजपेयी जी पटना आए थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की माँग पुरज़ोर तरीक़े से तथ्यों के साथ उनके सामने रखी थी. वाजपेयी साहब सहमत हो गए. चूँकि उन्होंने ही 2001 में बिहार का बँटवारा किया था. इसलिए उन्हें जानकारी थी लेकिन..
लालू ने कहा कि लेकिन एयरपोर्ट वापस जाने के क्रम में रेलमंत्री नीतीश वाजपेयी जी की कार में लटक लिए. उन्होंने कहा अगर आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देंगे तो हमारी राजनीति चौपट हो जायेगी और कभी भी हमारी सरकार नहीं बनेगी. इस तरह नीतीश की संकीर्ण और नकारात्मक सोच की वजह से बिहार का हक़ मारा गया.
बता दें कि इस समय सीबीआई के द्वारा दायर मुकद्दमें में लालूप्रसाद यादव जेल में है. लेकिन जेल में रहकर भी लालूप्रसाद नीतीश कुमार और बिहार की राजनीत को एक नया आयाम दे रहे है. अभी एक नहीं कई मुद्दे आये जिनमें बिहार सरकार बैकफुट पर नजर आई है.




