Archived

तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी : 50 घोड़े और करीब 7000 गेस्ट, खाने में नहीं बनेगा नॉनवेज!

Arun Mishra
12 May 2018 6:52 PM IST
तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी : 50 घोड़े और करीब 7000 गेस्ट, खाने में  नहीं बनेगा नॉनवेज!
x
लालू की बहू ऐश्वर्या राय आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं. शादी को लेकर दोनों परिवारों में तैयारियां जमकर चल रही हैं.
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी आज पटना में होगी. इसके लिए तैयारियां बेहद खास की गई हैं. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव के खास खानसामा को लजीज व्यंजन बनाने के लिए बुलाया गया है. साथ ही करीब 100 रसोइए होंगे जो मेहमानों के लिए खाना तैयार करेंगे. सिर्फ शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा. अमृतसरी कुल्चा, आगरा पराठा और बिहार का लिट्टी चोखा खाने में हो सकता है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में 50 घोड़े और करीब 7000 गेस्ट आएंगे. शादी में शामिल होने वाले गेस्ट के लिए होटलों में काफी कमरे बुक किए गए हैं. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में 30 कमरे, होटल आम्रपाली रेजिडेंसी में 25 कमरे, मौर्या होटल और होटल Amalfi ग्रैंड में 20-20 कमरे और फ्रंटलाइन रेजिडेंसी में 10 कमरे बुक कराए गए हैं.



आइए जानते हैं तेज की शादी से जुड़ी खास बातें...

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं. शादी को लेकर दोनों परिवारों में तैयारियां जमकर चल रही हैं.
बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरोज यादव ने ऐलान किया है कि वे 50 घोड़े भेज रहे हैं ताकि बारात की खूबसूरती बढ़ सके.
लालू के घर शुक्रवार को तेजप्रताप की हल्दी कलश की रस्म पूरी की गई. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में देश के बड़े सियासतदानों के पहुंचने की उम्मीद है.
हालांकि, लालू के बेटे की शादी में जिस विशिष्ट अतिथि पर सबकी नजरें होंगी वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में शामिल होने के लिए शाम में वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे.
आरजेडी के विधायक और लालू के करीबी भोला यादव की मानें तो इस शादी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होने वाली थी, मगर सुरक्षा कारणों से इन दोनों के विवाह में शामिल होने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
लालू की होने वाली बहू ऐश्वर्या ने पटना के नाट्रेडम अकेडमी से स्कूलिंग की है. दिल्ली के दौलत राम कॉलेज से इतिहास में ग्रैजुएशन किया है. और इसके बाद एमबीए की पढ़ाई भी की है.
बता दें कि तेजप्रताप ने पटना के बीएन कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है.
Next Story