Archived

नीतीश के करीबी जदयू नेता बोले, अब राजद की जीत बिहार में पक्की!

नीतीश के करीबी जदयू नेता बोले, अब राजद की जीत बिहार में पक्की!
x

बिहार: जदयू नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए लालूप्रसाद यादव को जेल भेजकर बिहार में राजद की जीत तय करा दी है. लालूप्रसाद को रांची में सजा सुनाये जाने से पहले ही जदयू में फिर विद्रोह होता नजर आ रहा है. जबकि शरद यादव और अनवर अली जैसे बड़े नेता पहले है जदयू का बाय बाय कह चुके है.


बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने खुलकर बगावत कर दी है. लगातार हो रही बगावत से क्या जदयू कमजोर होता जायेगा या बीजेपी के साथ जुड़कर मजबूत हो जायेगा. लेकिन एक बात तो है जब जब राजनीती में उंचाई पर जाने का मुकाम नीतीश कुमार को मिला है मौका से नहीं चुके है. लेकिन इस बार जब एक एक कर सभी साथी साथ छोड़ रहे है इससे क्या अनुमान लगाया जाय.


चौधरी उदय नारायण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह जांच और कार्यवाही लालूप्रसाद यादव को परिवार समेत फंसाने की एक साजिश है. इस साजिश में शामिल होकर नीतीश कुमार ने एक बहुत बड़ी गलती की है. इसका खमियाजा आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को भुगतना पड़ेगा. लालू पर बदले की कार्यवाही का उन्हें जबर्दस्त लाभ मिलेगा और जिससे राजद अपनी फिर एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकता है.


चौधरी उदय नारायण ने कहा कि अब जदयू में लोकतांत्रिक मूल्य नहीं रहे है. अब केवल जदयू स्वार्थ की राजनीति पर उतर आया है. लालूप्रसाद के साथ धीरे धीरे साहनुभूति वोट जुड़ रहा है. अब जनता समझ रही है कि ये सब बदले की भावना से कार्यवाही हो रही है.


आपको बात दें कि इस घटना के बाद लालूप्रसाद यादव के साथ दलित और पिछड़े नेता इक्कठे हो रहे है. यह वक्त लालूप्रसाद के हित के लिए कार्य करेगा. अब ये जनता के बिच बदले की भावना को पहुँचाने में कामयाब हो गये तो राजद की पूर्ण बहुमत की सरकार भी बन सकती है.

Next Story