Archived

लालू के राजद में मचा घमासान, तेजप्रताप बोले मेरी कोई नहीं सुनता!

लालू के राजद में मचा घमासान, तेजप्रताप बोले मेरी कोई नहीं सुनता!
x
तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुझको मेरे भाई और जिगर के टुकड़े तेजस्वी से कोई दूर नहीं कर सकता है.

बिहार में मची राजनैतिक सरगर्मी अब एक बड़ी खबर लालू के घर से आ रही है. जहाँ उनके बड़े बेटे ने अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. लालूप्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का कहना है कि पार्टी में उनकी कोई नहीं सुनता है कोई भी नेता उनका फोन नहीं उठाता है. नही पार्टी का कोई नेता उनका सम्मान करता है. पार्टी में कुछ असामाजिक तत्त्व है जो भाई भाई को लडाना चाहते है जल्द ही उन तत्वों से पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा.


तेजप्रताप से यह पूछने पर कहा कि यह हम अभी नहीं बतायेंगे लेकिन समय आने पर निश्चित ही इस बात का खुलासा करेंगे. तेजस्वी मेरे जिगर का टुकड़ा है. उसे सीएम बनाना ही मेरा उद्देश्य है. में उसको सीएम बनाकर ही दम लूँगा चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े. तेजप्रताप ने कहा कि वो राजनीत के अलावा कोई काम नहीं करेंगें. तेजप्रताप ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि वो अब राजनीत से सन्यास लेने की बात की है.


तेजप्रताप ने कहा जिस तरह भगवान श्रीक्रष्ण ने पांड्वो को राजपाट देकर खुद द्वारका चले गए थी उसी प्रकार हम भी तेजस्वी को सीएम बनकर द्वारका जाने का मन बना लिया है. इस बिच कोई भी असमाजिक तत्व भी भाई के बीच झगड़ा कराकर दूरियां पैदा नहीं कर सकता है. तेजप्रताप ने कहा कि अब पार्टी के बड़े नेताओं को बीच में आकार इस मामले को समाप्त करना चाहिए.


तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने राजेन्द्र पासवान का नाम लेते हुए कहा कि वो दलित चेहरा हैं और उन्हें पार्टी में पद देने के लिए पार्टी नेताओं को कहा था. इस फैसले पर पार्टी अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं की सहमति थी. बावजूद इसके उसे लागू करने में देर किया गया. उन्होंने पार्टी में अनुशासन की कमी होने की भी बात कही.


बिहार की राजनीत में अभी तेजस्वी ने विरोधी दलों पर अपनी बढत कायम कर ली है. अगर इस तरह का बयान बाजी चालु हुआ तो विपक्ष को उनके खिलाफ माहौल बनाने का मौका मिलेगा. जिससे वो कमजोर होंगे. अब बिहार की राजनीत में फिर सरगर्मी तेज हो जाएगी.

Next Story