
Archived
लालू के परिजनों की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही नाम, सीबीआई का राबड़ी के आवास पर छापा
शिव कुमार मिश्र
10 April 2018 4:08 PM IST

x
लालूप्रसाद यादव इस समय जेल में है और उनका स्वास्थ्य खराब है, अब सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल में है और उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है. वहीं, उनके परिवारवालों की परेशानियां भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. खबर है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
सीबीआई ने रेलवे होटल टेंडर मामले में छापेमारी की है. खबर है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी इस मामले में पूछताछ की गई है. आईआरसीटीसी होटल आवटन मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर पूछताछ की गई है. खबर है कि सीबीआई ने तेजस्वी यादव से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की है. खबर की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है.
दरअसल पहले भी इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री के तौर पर रेलवे होटल के आवंटन में कई कंपनियों को फायदा पहुंचाया था. इस मामले में आय से अधिक संपत्ति का मामला राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भी लगाया गया है.
इससे पहले भी राबड़ी देवी से इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी. सीबीआई ने इस मामले में प्रेमचंद गुप्ता और सरला गुप्ता के खिलाफ भी केस दर्ज किया था. इसके अलावा सुजाता होटल के दोनों निर्देशक विजय कोचर और विनय कोचर पर भी केस दर्ज किया गया था. साथ ही आईआरसीटीसी के प्रबंधक निर्देशक पीके गोयल का नाम भी एफआईआर में शामिल था.
Next Story




