पटना

लालू का मोदी पर शब्दभेदी बम का हमला, पूँजीपतियों के रोकड़े से हीरो हीरालाल बनके इमेज चटकाइए...चमकाइए.

Special Coverage News
8 March 2019 1:57 PM IST
लालू का मोदी पर शब्दभेदी बम का हमला, पूँजीपतियों के रोकड़े से हीरो हीरालाल बनके इमेज चटकाइए...चमकाइए.
x

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व बिहार के सीएम लालूप्रसाद यादव हमेशा पीएम मोदी का मुखर विरोध करते रहे. उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान भी मोदी का सरेआम मंच पार बोलने के अंदाज का विरोध किया था. हां इतना जरुर है कि जो पीएम मोदी ने मंच से कहा उसको आज तक पूरा नहीं किया गया.


लालूप्रसाद ने अपनी ट्विटर हेंडिल पर एक पीएम मोदी की न्यूज को टेग करके लिखा है कि देशहित, जनहित और ग़रीबहित का एक सवाल दाग़ दो तो जवाब देने में पसीना छूट जाता है। बाक़ी सरकारी और पूँजीपतियों के रोकड़े से हीरो हीरालाल बनके इमेज चटकाइए...चमकाइए....


लालू ने दूसरा ट्विट लिखा कि ई सरकार के सरदार को लापता फ़ाइल का अता-पता नहीं है लेकिन है पाताल तक की एक्स्पर्टीज़...., उसके बाद आज उन्होंने लिखा है कि ना मोदी, ना मीडिया, पहले इंडिया! जय हिंद. यह बात उन्होंने आप नेता संजय सिंह की बात को टेग करते हुए लिखा है कि अब आपको मोदी मीडिया के चेनल नहीं देखने चाहिये.

Next Story