Begin typing your search...

शरद यादव के बेटी सुभाषिनी राज राव कांग्रेस में हुईं शामिल, लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

बिहार चुनाव में अब शरद यादव के बेटी भी मैदान में आ गई है.

शरद यादव के बेटी सुभाषिनी राज राव कांग्रेस में हुईं शामिल, लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

लोकतांत्रिक जनता दल चीफ शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव कांग्रेस में शामिल हुईं है. वह बिहार चुनाव में मैदान में उतरेंगी. बिहार में शरद यादव के एक बड़े ईमानदार नेता के रूप में पहचान रही है, हमेशा नितीश कुमार के प्रबल समर्थक रहने के बाद भी उनके पिछले समय नीतीश से संबंध बिगड़ गये है.

आपको बता दें कि इससे पहले शरद यादव की जेडीयू में लौटने की अटकलें लगी थीं। एम्स में इलाज करा रहे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। इसी के बाद बिहार सीएम ने उनके परिवार वालों को एक शिष्टाचार कॉल की और उनका हालचाल जाना। तभी से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि शरद यादव एक बार फिर से जेडीयू में लौटेंगे।

ठीक तीन साल पहले यानी अगस्त 2017 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण शरद यादव को जेडीयू से निकाल दिया गया था। इसी के बाद उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का गठन किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में वे महागठबंधन का हिस्सा थे और इसी के बैनर तले मधेपुरा से चुनाव भी लड़े लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Shiv Kumar Mishra
Next Story
Share it