
Archived
शर्मनाक: बिना दस्तक दिए घर में घुसने पर मिली थूक कर चाटने की सजा
शिव कुमार मिश्र
20 Oct 2017 8:36 AM IST

x
बिहार से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घटना बिहार के नालंदा जिले की है जहां एक सरपंच के घर में बिना दस्तक दिए घुसने के जुर्म में एक व्यक्ति को जमीन पर थूक कर चाटने की सज़ा दी गई।
Nalanda: Man made to spit & lick as punishment for entering Sarpanch's house without knocking,was also beaten by slippers by women #Bihar pic.twitter.com/WTM31aLMVq
— ANI (@ANI) October 19, 2017
गौरतलब है कि बिहार के नालंदा जिले में एक सरपंच के घर में बिना दस्तक दिए घुसने के जुर्म में पहले महिलाओं ने पीड़ित की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे जमीन पर थूक कर चाटने की सजा भी दी।
इस मामले को लेकर सवाल पूछे जाने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
Next Story




