
Archived
राजद से मनोज और अशफाक करीम को मिला राज्यसभा का टिकट
शिव कुमार मिश्र
11 March 2018 10:41 PM IST

x
राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार की शाम राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कटिहार के अशफाक अहमद करीम और पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा के नाम का ऐलान किया. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नाम का चुनाव किया. यह चुनाव पार्टी के लिए सबसे अच्छा चुनाव है.
रामचंद्र पूर्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उपचुनाव में लगे कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि उपचुनाव में राजद तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पूर्वे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भोला यादव के द्वारा मैसेज भेजा. जिसमें राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम को फ़ाइनल किया.
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों नेताओं के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दोनों नेता राज्यसभा में पार्टी की आवाज को बुलंद करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मनोज झा पार्टी के लिए हमेश खड़े रहे. पार्टी का उन्होंने हर समय साथ दिया. पार्टी हर तबके को साथ लेकर चलती है.
वहीं कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी अशफाक करीम ने राज्यसभा भेजने के लिए लालू प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विकास ही है. करीम ने न्यूज18 बात करते हुए कहा कि मैं अति पिछड़ा कटिहार इलाके से आता हूं. मेरी कोशिश होगी कि इस इलाके की समस्याओं का समाधान करूं. खासतौर से मेरा फोकस शिक्षा, हेल्थ और रोजगार पर रहेगा.
करीम ने कहा कि मुझे और मनोज झा को टिकट देने का फैसला लालू प्रसाद का है. पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व में उनपर लगाए गए सारे इल्जाम झूठे निकलने पर ही अदालत ने उनके केस को खत्म कर दिया था.
बता दें, राज्यसभा का टिकट पाने वाले दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं. मनोज झा आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. वहीं, अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी हैं. अशफाक पहले लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) में थे.
गौरतलब है कि बीजेपी पहले ही रविशंकर प्रसाद के नाम का राज्यसभा उम्मीदवार के तौर ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने अभीतक राज्यसभा के लिए अपने किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.जबकि जदयू ने वशिष्ठ नारायण सिंह और महेंद्र प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.
Next Story




