
एक विवाह ऐसा भी जहां शादी के दौरान मंडप पर दूल्हा फुट-फूटकर रोया, वीडियो वायरल

पटना : आपने बहुत ही कम सुना या देखा होगा की शादी के दौरान मंडप पर दूल्हा फुट-फूटकर रोया हो लेकिन बिहार में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपने अक्सर सुना होगा और देखा होगा कि लड़के वाले किसी लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करके शादी करवा देते हैं लेकिन यहां तो एक लड़के के साथ लड़की के घरवालों ने जबरदस्ती शादी करवा दी। आजकल सोशल मीडिया पर इस लड़के को जबरन मारपीट कर विवाह कराने का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल बिहार में वर का अपहरण कर शादी करने का रीति-रिवाज बहुत पुराना है। और इस प्रकार की गई शादी को पकड़ौआ शादी कहा जाता है। ये मामला बीते साल 3 दिसंबर का है और 4 दिसंबर को इसके बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई। लेकिन पुलिस ने करीब एक महीने बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
यहां दोस्त की शादी में गए एक इंजीनियर की हथियारों के बल पर बंधक बनाकर शादी कर दी गई। वीडियो में लड़की के घरवालों को लड़के से जबरदस्ती करते देखा जा सकता है। शादी के दौरान मंडप पर दूल्हा गिड़गिड़ाता रहा और फुट-फूटकर रोता रहा लेकिन उसे जबरदस्ती सजाकर मंडप पर बिठा दिया। देखें वीडियो।
दूसरा वीडियो अगले पेज पर देखें।




