पटना

नीतीश कुमार जी आखिर कैसे पढ़ेगा बिहार ,और कैसे बढ़ेगा बिहार ? - उपेंद्र कुशवाहा

Special Coverage News
23 Nov 2018 7:53 AM GMT
नीतीश कुमार जी आखिर कैसे पढ़ेगा बिहार ,और कैसे बढ़ेगा बिहार ? - उपेंद्र कुशवाहा
x

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशवाहा से दो सवाल किये है. उन्होंने बिहार में एक शिक्षा अधिकारी के एक ही पत्र में 35 गलतियाँ होने से फेल होने पर उस खबर को कोड करते हुए कहा है कि कैसे होगा बिहार की शिक्षा और विकास?


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार जी आखिर कैसे पढ़ेगा बिहार ? और कैसे बढ़ेगा बिहार ? क्या इस तरह जब जब डीपीओ अधिकारी एक ही पत्र में 35 गलतियाँ करता हो और वो उनका अधिकारी हो तो शिक्षा का क्या कहना होगा. उस प्रदेश की शिक्षा का उपर वाला ही मालिक होगा. हालांकि बिहार की शिक्षा प्रणाली पर सीएम नीतीश कुमार के दौर में सवालिया निशान खड़े होते रहे है.


उन्होंने कहा है कि इस प्रणाली को चुस्त और दुरस्त करने के लिए, आप इसीलिए, जुड़िए रालोसपा के शिक्षा सुधार हस्ताक्षर अभियान से 28 नवंबर को बिहार के सभी जिलों में जुड़े. ताकि बिहार की शिक्षा सबसे उत्तम हो और युवा कामयाब हों.

Next Story